अपराध के खबरें

सीतामढ़ी एसपी को किया फोन, मोहन के घर दूध लेकर पहुंचे थानाध्यक्ष

विमल किशोर सिंह

17 अप्रैल 2020
( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/ सोनबरसा. लॉक डाउन के दौरान राजस्थान में फंसे मोहन महतो ने सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को फोन कर मदद मांगी. मोहन ने फोन पर अपने छोटे बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया. एसपी अनिल कुमार को फोन उनके आवासीय कार्यालय में लगे लैंडलाइन नंबर पर आया. मोहन ने फोन पर बताया कि वह सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नं छ:का रहने वाला है. वह वर्तमान में मजदूरी करने राजस्थान आया है जहां पर वह लॉक डाउन के कारण यहीं फंस गया है. उसने अपने छोटे बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था करवाने का अनुरोध एसपी अनिल कुमार से किया. इसके बाद एसपी ने सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रंजन को बच्चे के घर दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सोनबरसा थानाध्यक्ष ने खूद मोहन महतो के घर पहुंच दूध का पैकेट उपलब्ध कराया और साथ में कुछ नकद राशि भी उपलब्ध कराया. सीतामढ़ी पुलिस की इस कार्य के कारण चहुंओर प्रशंसा हो रही है.
Published by- Vimal Kishor Singh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live