समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के सचिव रविशंकर द्वारा नारायण पुर डढ़िया गाँव मे जरूरत मंद लोगों एवं दिव्यांगों को मास्क एवं साबुन वितरण किया गया।
आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं पंचायत समिति शम्भुपट्टी मनिता कुमारी क्षेत्र संख्या 13 के सहयोग द्वारा 400 लोगों को मास्क एवं साबुन वितरित किया गया पंचायत सचिव मनिता कुमारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम हर जरूरत मंद लोगों तक पहुंचेंगे । आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि समस्तीपुर में अभी हैंड वाश, मास्क, साबुन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है, इसलिए जैसे जैसे सामान उपलब्ध होगा वैसे वैसे जरूरत मंदो के पास हमारी टीम पहुँचेगी।
मौके पर जिला स्वयं सेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में अन्य लोगों को भी सहयोग के लिये आगे निकल कर आना चाहिए। अकादमी, दिल्ली, समाज सेवी विजय कुमार राम, द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत कुमार, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के विद्यानंद चौधरी, प्रगतिशील सेवा संस्थान के सचिव श्याम कुमार पासवान, अर्जुन पासवान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma