नवादा जिले के भावानपुर अपने पैतृक गांव में 500 लोगों के बीच साबुन सेनीटाइजर मास्क और जरूरतमंदों के बीच अनाज और नगद राशि का भी वितरण किया
गुंजन सिंह ने बताया कि संकट के इस काल में हर कोई परेशान है ऐसे में अगर कुछ लोगों के चेहरे पर अगर वह मुस्कान लाए तो यह बहुत बड़ी बात होगी।
नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल,20 ) । भोजपुरी फिल्मों के चर्चित गायक और नायक गुंजन सिंह का कोरोना संकट के दौरान लोगों की सेवा करने का अभियान और तेज होते जा रहा है आज नवादा जिले के भावानपुर अपने पैतृक गांव में उन्होंने 500 लोगों के बीच साबुन सेनीटाइजर मास्क और जरूरतमंदों के बीच अनाज और नगद राशि का भी वितरण किया इस अवसर पर त्रिवेणी सिंह नवीन सिंह मारू सिंह चुन्नू सिंह और गौतम भी उपस्थित थे. सर्वविदित है कि विगत 33 दिनों से गुंजन सिंह नवादा जिले के साथ ही साथ पटना जहानाबाद के दर्जनों गांवों में लोगों की सहायता के लिए आगे आए है साथ ही साथ मुंबई में भी जो उनके सहकर्मी है और जूनियर कलाकार है उन्हें भी आर्थिक मदद उपलब्ध करवा रहे हैं गुंजन सिंह ने बताया कि संकट के इस काल में हर कोई परेशान है ऐसे में अगर कुछ लोगों के चेहरे पर अगर वह मुस्कान लाए तो यह बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ है लोगों के प्यार दुलार के कारण है जब भी उन्हें मौका मिलता है इस कर्ज को उतारने का प्रयास करते हैं अभी कुछ भी कहने सुनने का वक्त नहीं पीड़ित मानवता की सेवा करने का वक्त है.वे तमाम लोगों को भी सलाम कर रहे हैं जो उन्हें जरूरतमंदो तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं. संकट किस काल में भोजपुरी सिनेमा में छाई विरानी पर उन्होंने कहा किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाना उचित नहीं सभी लोगों से आह्वान करते हैं कि जिस रूप में जहा जिसकी मदद कर सकें करे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma