अपराध के खबरें

इंसान की पहचान संकटकाल में ही होती है...???कोरोना संकट के बीच में अपने व्यक्तिगत कोष से छपरा मे "सहायता शिविर" की शुरुआत राजीव कुमार सिंह युवा समाजसेवी ने किया


संकट काल में राजीव ने छपरा सदर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया के सहारे जरूरतमंद लोगों तक अपनी पहुंच बनाई ..

अनूप नारायण सिंह 

छपरा/सारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । कहते हैं कि इंसान की पहचान संकटकाल मे ही होती है छपरा के युवा समाजसेवी तथा जनकल्याण क्षत्रिय युवा मंच बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कोरोना संकट के बीच में अपने व्यक्तिगत कोष से छपरा मे सहायता शिविर की शुरुआत की है. छपरा विधानसभा क्षेत्र में इनके द्वारा अब तक हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई है राजीव कुमार सिंह महाराजगंज के पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह के पुत्र जितेंद्र स्वामी के तथा पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के काफी करीबी समझे जाते हैं बिहार के युवा तुर्क के नेताओं में इनकी पहचान विशिष्ठ है कॉलेज के दिनों से सक्रिय राजनिति मे है. संकट काल में राजीव ने छपरा सदर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया के सहारे जरूरतमंद लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है क्षेत्र में युवाओं की सोशल मीडिया पर टीम बना जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दे रखा है कि किसी व्यक्ति को कोई समान देते हुए कोई तस्वीर न ली जाए इससे उस आदमी का आत्मसम्मान आहत होता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live