सिंगापुर: (मिथिला हिन्दी न्यूज) पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona virus) को एक महामारी घोषित कर दिया है। जो अभी तक लाइलाज है। इसके बावजूद डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोगो का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में कई बार इनके भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। इस दौरान सिंगापुर में कार्यरत बिहार झारखंड (BIJHAR) के लोगो नें कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की सेवा में लगे डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। सिंगापुर में कार्यरत लोगो ने कहा कि सिंगापुर में कार्यरत लोगों को ऐसे डॉक्टरों की सेवा कभी भूलना नहीं चाहिए।डॉक्टर देश की सेवा में लगे हुए हैं। ये अपनी जान हथेली पर लेकर करोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, ये डॉक्टर वरिष्ठ समाजसेवी हैं। सिंगापुर में कार्यरत बिहार झारखंड के लोगों को ऐसे डॉक्टरों की सेवा कभी भूलना नहीं चाहिए इनमें से कई डॉक्टरों ने तो अपना परिवार भी जनसेवा के चलते त्याग दिया है। सम्मानित डाक्टरों में डाॅ चन्द्रा , डॉ शोभित, डाo सुमित सोनू , डॉ सुनील, डॉ विभा को ताली बजाकर (Clapping) कर सम्मानित किया गया।