अपराध के खबरें

COVID-19 के प्रकोप से रेलकर्मी साथियों को हो रहे कठिनाइयों को दूर करने हेतु ECREU के जोनल कमिटी के द्वारा ECR ZONE के रेल कर्मचारियों के लिए किया गया हेल्पलाइन नंबर जारी


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के जोनल कमिटी द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी में किये जा रहे रेलवे संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्यों तथा मालगाड़ियों के सुचारुपूर्ण परिचालन में लगे हुए कर्मियों के सहायता के लिए कई निर्णय लिए गए। जिसमे सभी कर्मचारियों तक मास्क,सेनिटाइजर, हैंडवाश, साबुन, गल्ब्स की उपलब्धता एवं सभी कार्य के जगहों पर कर्मचारियों के बीच आपसी सामाजिक दूरी एक से दो मीटर तक के दायरे को सुनिश्चित करने, बाहरी व्यक्ति से निश्चित दूरी रखते हुए कार्य करने की जागरूकता हेतु सभी पांच डिवीजन में कोरोना रोकथाम कमेटी बनाई गई है। आवश्यक पड़ने पर कमेटी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके कोरोना महामारी से बचाव हेतु अन्य सभी आवश्यक कदम उठाएगी।ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के समस्तीपुर मंडल सचिव श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी COVID-19 के प्रकोप से रेलकर्मी साथियों को हो रहे कठिनाइयों को दूर करने हेतु ECREU के जोनल कमिटी के द्वारा ECR ZONE के रेल कर्मचारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। सहायता हेतु नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संबंधित मंडल के कोई भी रेलवे कर्मचारी चौबीसों घण्टे कभी भी संपर्क कर सकते हैं:-
(1) श्री रत्नेश वर्मा (समस्तीपुर मंडल)मो.नं.-9771428856
(2)घनश्याम कुमार (सोनपुर मंडल)मो.नं-6202155297
(3)संतोष कुमार पासवान (मुगलसराय मंडल)
मो.नं.-8578873041
(4)पिंटू कुमार(दानापुर मंडल)
मो.नं.-7667011028
(5)सुनील कुमार साह(धनबाद मंडल)मो.नं.-8709824469 
उपरोक्त सभी मोबाइल नम्बर दिन रात चौबीसों घण्टे कार्यरत रहेंगे, ताकि कोविड-19 की समस्या पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के पदाधिकारी सभी रेलकर्मचारी की समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान कर सकें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा संंपाद कद्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live