मोहिउद्दीन नगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के चर्चित संस्था सुरज नारायण सेवा समिति की ओर से उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में COVID-19 के संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण गरीबों में मास्क प्रदान किया गया। क्षेत्र के हरैल, क़ुरशाहा, बहादुरचक, मोहिउद्दीननगर, कई पंचायत सहित 03 हजार मास्क बंटवाये और लोगों से आग्रह किया कि करोना को भगाना हैं, तो घर पर रहे, बाहर न निकले, अगर कोई इमरजेंसी में निकलना पड़े तो मास्क लगा कर ही निकले और लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए जागरूकता चलाये। मौके पर राममोहन राय, अरविन्द रजक, डॉ० निगहबान अहमद खां, घनस्याम सिंह आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma