जिला प्रशासन के अनुसार जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
टैक्स कलेक्टर और विकास मित्र के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में बाहर से आये लोगों की जानकारी घर-घर सर्वे कर एकत्रित कराने का दिया निर्देश
वहीं शहरी क्षेत्रों के सभी घरों में टैक्स कलेक्टर/विकास मित्र बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की लेंगे जानकारी
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने वीसी के जरिए से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ Covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला पदाधिकारी के कार्यालय में Covid19 के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। इसके साथ ही नगर परिषद समस्तीपुर और नगर पंचायत दलसिंहसराय, रोसड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया। वीसी के माध्यम से
जिलाधिकारी ने सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को टैक्स कलेक्टर और विकास मित्र के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में बाहर से आये लोगों की जानकारी घर-घर सर्वे कर एकत्रित कराने का निर्देश दिया। वहीं शहरी क्षेत्रों के सभी घरों में टैक्स कलेक्टर/विकास मित्र बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और संबंधित प्रतिवेदन अगले 2 दिनों में उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा नगर परिषद, पंचायत कार्यालय से जुड़े सभी लोगों को कार्यालय में रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुंबई केरल और कर्नाटक से आए लोगों का चिकित्सकीय प्रतिवेदन सभी प्रखंडों से प्राप्त किया गया एवं उनकी प्रखंड वार समीक्षा की गई। वहीं जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निदेश दिया है कि वह पंचायत स्वच्छता कोष से संबंधित गाइडलाइन जो जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा उन्हें दिया गया है उसका पालन करें।
जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सामाजिक दूरी और लॉक डाउन का पालन करें। वहीं
जिला में स्थापित कालाबाजारी नियंत्रण कक्ष में कालाबाजारी एवं दर से अधिक राशि लेने की शिकायत करें। क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है आज तक 500 से अधिक छापेमारी की जा चुकी है।
खाद्यान्न वितरण को सफलतापूर्वक अनुश्रवण करने हेतु प्रखंडों को जोन में गठित कर प्रत्येक जोन का दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ को दिया गया है। वहीं संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किसी भी राशन कार्ड धारी को उन्हें अनुमान खाद्यान्न की मात्रा से कम मात्रा नहीं दिया जाए और ना ही निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लिया जाए। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सह अपर समाहर्ता ऋषभ राज ने ई-मेल के माध्यम से पत्रकारों को मंगलवार संध्या को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma