अपराध के खबरें

Covid19 टेस्ट के लिए लगी एएनएम में लम्बी लाईन करीब 1:30 बजे दिन तक कोई टेस्ट नहीं किया गया : अखिलेश कुमार सिंह


राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल,20 ) ।Covid19 टेस्ट के लिए लगी एएनएम में लम्बी लाईन करीब 1:30 बजे दिन तक कोई टेस्ट नहीं किया गया मालूम हो की समस्तीपुर जिले के समाहर्ता महोदय का सभी कुछ ढकोसला वादी है । भारतीय मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुऐ कहा की आज सुबह 7:00 बजे से कोरोना संक्रमण जांच के लिए समस्तीपुर के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का Covid19 लाइन टेस्ट के लिए एएनएम स्कूल में बुलाया गया और करीब 1:30 बजे दिन तक कोई टेस्ट नहीं किया गया । वहीं हेल्थ मैनेजर हेमंत जी से बात करने पर मैंने पूछा की की सैंपल कब लिया जाएगा तो उन्होंने कहा एक डेढ़ घंटा और लगेगा । उपरांत मैंने समाहर्ता महोदय को फोन किया तो पता चला की वह अभी मीटिंग में है कृपया अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर ले। मैंने अनुमंडल पदाधिकारी को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं उठाई । तदुपरांत मैंने मीडिया के विभिन्न साथियों को आमंत्रण दिया कि इस मुद्दे को नीतीश सरकार तक पहुंचाई जाए तब आज तक चैनल के संवाददाता जहांगीर आलम साहब ने कवरेज किया मैंने कहा कि भारतवर्ष में चाइना से आए हुए सारे कृत को वापस कर देने के बाद कोई कीट तो है नहीं भारतवर्ष ने अभी तक कोई कीट बनाया ही नहीं तब सैंपल कैसे लिया जाएगा और कैसे टेस्ट होगा । हेल्थ मैनेजर श्री हेमंत जी सिर्फ सरकारी गाड़ी इस्तेमाल करने के लिए और दिखावा करने के लिए इधर से उधर घूम रहे हैं और टेस्ट के बारे में पूछने पर एक डेढ़ घंटे बाद होने की बात उन्होंने कही । अब मैं सवाल पूछता हूं समाहर्ता महोदय् से की 7:00 बजे से आए हुए लोगों में कोई नाश्ता भी नहीं करके आया है और बाजार सारे बंद है सब लोग कैसे खाएंगे ।जबकि यहां पर कोई व्यवस्था हेल्थ मैनेजर द्वारा या किसी भी पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है । थक हार कर जितने भी लोग वहां अपनी जांच के लिए उपस्थित हुए थे । सभी लोग अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान कर गए यह सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है और इतना ही नहीं सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रहा है सारा तंत्र लूट खसोट में लगा हुआ है । उपरोक्त कथन स्थानीय समाजसेवी सह भारतीय मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है । उन्होंने मीडिया से उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी सिर्फ कागजी समीक्षा बैठक करने में लगे हुऐ है । धरातलीय कुछ नजर नहीं आ रहा है जिसका एक बानगी आज सुबह 07.00 से लेकर 02 बजे दिन तक देखने को मिला जहां लोगों को संक्रमित जांच के लिए बुलाया तो गया लेकिन जांच किया ही नहीं गया । इससे क्या अनुमान लगाया जा सकता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live