समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ Covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला पदाधिकारी के कार्यालय में Covid19 के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने बाहर से आए मजदूर जो विभिन्न पंचायत क्वारांटाइन स्कूल में रह रहे हैं उनके दैनिक चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट कि प्रखंडवार समीक्षा की। वहीं पदाधिकारियों को
आने वाले दिनों में मुंबई, केरल, कर्नाटक और दिल्ली से आए लोगों के चिकित्सकीय जांच के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिए। उक्त वार्ता में ट्रैकिंग कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की आज तक- लोगों से संपर्क स्थापति कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले ली गई है।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, को प्रखंडों में खाद्यान्न के जन वितरण प्रणाली के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वितरण के दौरान सोशल डिस्टांसिंग, हैंड वाश, टोकन की प्रक्रिया, समय अनुसार वितरण, आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उक्त
बैठक में सदर अस्पताल में तैयार किया गया AES वार्ड की जानकारी सिविल सर्जन ने जिला पदाधिकारी को दिया। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ऋषभ राज के द्वारा ई-मेल के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma