समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । बिहार प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई.! जिसमे समस्तीपुर भाजपा के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला सयोंजक वैभव रंजन ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल जी ने सभी सयोंजक को निर्देश दिया कि मंडल स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करवाये।जिला सयोंजक वैभव रंजन ने प्रदेश अध्यक्ष से प्रश्नकाल में डीलरों द्वारा की जा रही मनमानी का मुद्दा उठाया है।इस बात पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने तत्काल सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर निष्पादन हेतु कार्य करने की बात कही।
प्रधानमंत्री जी द्वारा आज किया गया,शुभारंभ e-gram swaraj पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।
E-gram swaraj पोर्टल की मदद से आम जनता भी अपने क्षेत्र में हो रहे ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा एवं शिकायत घर बैठे कर सकते हैं।
बैठक को प्रदेश संगठन मंत्री शिवनारायन जी,प्रदेश सयोंजक मनन कृष्ण, मुख्यालय प्रभारी मुकुल कुमार ने भी संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma