समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 )। समस्तीपुर जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डाo एन. एल. झा के निधन से जिला में फैली शोक की लहर । समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने इसे चिकित्सा जगत की बहुत बड़ी क्षति बताते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है । उन्होंने कहा कि डॉo एन.एल.झा केवल समस्तीपुर नहीं बल्कि पूरे बिहार की शान थे। उन्होंने अपने जीवन काल में अपनी चिकित्सा से लाखों परिवारों को खुशियां दी। आम लोगों के लिए वो प्रेरणा स्रोत थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। उनके निधन पर समाजसेवी हरेन्द्र कुमार, व्यवसायी सोनी सिंह, रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस.के.निराला, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय, शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार, समाजसेवी सह कनीय अभियंता ईo राजेश कुमार राय, समाजसेवी विधा भूषण यादव, अवकाशप्राप्त रेल लोको पायलट मौजेलाल सिंह, समाजसेवी रामविनोद पासवान, प्रमोद कुमार पप्पू, समस्तीपुर विकास मंच के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रम्भू, समाजसेवी मनोज कुमार राय, जयलाल राय, रविन्द्र कुमार रवि, राजीव प्रकाश सर्राफ, नागमणि, मोo परवेज आलम, मुखिया जागेश्वर बैठा, समाजसेवी मोo वशीर आलम, मोo आसिफ इकबाल आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma