दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।कमांडिंग ऑफिसर कर्नल V K कालरा के नेतृत्व में 08 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के कैडेट कोविड-19 जैसे विश्वव्यापी महामारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । आज पांचवे दिन सीएम लॉ कॉलेज में बीएमए कॉलेज बहेरी के ए एन ओ डॉक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में एवं पी आई सर के कड़ी निगरानी में आज बीएमए कॉलेज बहेरी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के कैडेटों ने विभिन्न जगह पर राज मैदान दरभंगा अस्थाई सब्जी मंडी नेहरू स्टेडियम अस्थाई सब्जी मंडी में लोगों को जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए लोगों को जागरूक किया वहीं एएनओ ने कहे की एक आदमी से हर समय 2 मीटर का दूरी बना कर के रखे मास्क पहन कर के रखे हर एक घंटा पर साबुन से हाथ धोए एवं अपने अपने मोबाइल का ही उपयोग करें दूसरे के हाथ में अपना मोबाइल ना दें वहीं सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर एवं उनके टीम ने लोगों को संगीत के माध्यम से जागरूकता फैलाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया इस कार्य में 100 से अधिक कैडेट्स लगे हुए हैं यह जानकारी कैप्टन एके चौधरी ने दिये और उन्होंने बताया कि हमारे कैडेट्स बहुत मेहनती हैं हर समय हर आपदा और विपदा में समाज के साथ खड़े होते हैं इस कार्य में कृष्णा कुमार ठाकुर अवनीश कुमार चंदन कुमार मुरारी कुमार श्री राम साहू कुलदीप कुमार श्याम कुमार इत्यादि कैडेटों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma