विधुत लाइन को अविलंब जोड़ने के साथ ही ग्रामीणों को स-समय विधुत उपलब्ध कराने की किया मांग
टूटे हुऐ विधूत तार के संपर्क में आने से एक भैंस की हुई दर्दनाक मौत
विधूत की चोरी टोंका फंसाकर करने की दी सूचना
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मई,20 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर बंगरा पंचायत के मुरादपुर बंगरा गाँव वार्ड नंबर - 01 मे रात करीब 09 बजे पूर्वाह्न में एसी गाड़ी भुसा लदा हुआ विधुत तार से टकराने एवं जिस स्थान पर से तार टुटा है स्थानीय लोगों के द्वारा लग्गी फंसा कर अवैध रूप से लाइन जलाने के कारण तार टूट कर गिर जाने के क्रम में तार के लपेट में एक भैस की मृत्यु घटनास्थल पर उसी समय हो गई। वह भैस श्रीमती सुशीला देवी पति-स्व० रामचन्द्र महतो का था। इसकि जांच स्वंय विधुत सहायक अभियंता विधुत आपूर्ति प्रशाखा, विधुत विभाग पुसा फार्म करें और दोषी लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में फिर इस प्रकार की घटना न घटे। भैस मालिक को उचित मुआवजा विभाग के स्तर से देने की मांग के साथ ही विधुत लाइन को अविलंब जोड़ने के साथ ही ग्रामीणों को स-समय विधुत उपलब्ध कराने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma