पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 ) । शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार सुबह पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ नवकंज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पटोरी स्टेशन चौक, पुरानी बाजार, चंदन चौक होते हुए थाना परिसर में आ कर समाप्त किया गया। इस दौरान लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया गया। बाहर घूम रहे लोगों को घर में रहने की अपील की गई। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस फ्लैग मार्च में शामिल पटोरी थाना के एएस आई रामवधेश सिंह, धरविंद्र सिंह, टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार, रौशन कुमार, ट्रेनिंग सेंटर से अऐ नौं एसआई एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma