अपराध के खबरें

1 जून से पूरा देश होगा अनलॉक, ज्योतिष का इस मामले में राय बिल्कुल अलग है जानें

पंकज झा शास्त्री


मिथिला हिन्दी न्यूज :- चर्चा में लॉक डाउन 5 का नाम अनलॉक 1 रखा गया है। इसमें सरकार ने लोगो के लिए कई प्रकार से छूट दी गई है। ऐसे में राहत की बात तो जरूर हुई है परन्तु अब यह लोगों पर निर्भर है कि व्यक्ति को कैसे जीना है। कारण लॉक डाउन में सरकार के निर्देश के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए, जिसका परिणाम कोरोना वाइरस की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। लोगो को छूट मिलने से वाइरस फैलने की संख्या काफी तेजी से बढ़ने की पूर्ण आशंका है।
अगर हम ज्योतिष दृष्टि से आकलन करें तो देखा जा रहा है कि 30 दिनों के दौरान 3 ग्रहण हो रहे है 5 जून और 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण तथा 21 जून को सूर्य ग्रहण तीस दिनों के दौरान 3 ग्रहण शुभ का संकेत नहीं है साथ ही 21 जून को सूर्य ग्रहण के दौरान 6 ग्रह वक्री दिशा में होंगे जिसे संयोग ही कह सकते है जो विश्व के लिए कई प्रकार से संकष्ट का संकेत दिख रही है जिसमें प्राकृतिक अप्राकृतिक घटनाओं अनहोनी घटनाओं की पूर्ण संभावना है। विश्व आर्थिक स्थिति के तंगी में वर्षों तक रहेगा। 22 जून को आषाढ़ नवरात्र प्रारंभ हो रहा माता का गज पर आना अच्छी वर्षा होगी परन्तु मुर्गा पर जाने का संकेत शुभ नहीं है, लोगो में काफी व्याकुलता देखी जा सकती है। कुल मिला कर देखे तो अभी कई अनहोनी घटना जो प्राकृतिक अप्राकृतिक दोनों ही तरह से काफी चिंता का संकेत है।
फिर भी हम यह कह सकते है कि कोई भी घटना किसी बदलाव के लिए ही होता है।
ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी का कल्याण हो।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live