बादल राज
सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 29 मई 20)
हाल में आए बिहार बोर्ड 10 वी के नतीजे में सीतामढ़ी जिला के अथरी गांव के विकास कुमार ने मारी बाजी। विकाश कुमार जो कि एक छोटा गाँव है रहने वाला है और गाँव के निकट वाले कैलाशपति उच्च विद्यालय अथरी से दसवी का परीक्षा दिया था और वे बिहार बोर्ड 10 वी की परीक्षा परिणाम में 416 अंक लाकर अपने परिवार समेत पूरे गाँव का नाम रोशन किया है।प्रेस वार्ता में विकास कुमार ने अपने जीवन शैली के बारे में बताया उन्होंने कहा की पढ़ने के लिए पैसे की कोई भूमिका नही है अगर मनुष्य ठान ले तो सिर्फ लगन और कड़ी मेहनत से उसे हाशिल कर सकते है वही विकास कुमार के पिता प्रहलाद साह एक छोटे से किसान है वही उनकी माता अंजू देवी गृहणी है ।विकास ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजन को दिया है।उन्होंने ये भी बताया कि बड़े होकर वे आई. ए. एस.ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसके अलावे राकेश, चंदन, गौतम, विशाल ने भी प्रथम श्रेणी मे अच्छे अंको से उतीर्णता हासिल की है।
वही गाँव के ही P. B. P. संघटन के युवा सचिव रेशम कुमार एवं अंकेश कुमार ने इसकी मेहनत की सराहना करते हुए जीवन मे अनेको सफलता,उज्जवल भविष्य की कामना भी किये।