अपराध के खबरें

मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के लॉकडाउन के कारण फँसे यायावर जनजाति के 10 परिवारों के बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया



पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई धर्म नही है: प्रदीप कुमार चौधरी 

चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मई,20 ) । बहेरी प्रखंड क्षेत्र के जुड़िया चौक पर शनिवार को मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के लॉकडाउन के कारण फँसे यायावर जनजाति के 10 परिवारों के बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया।प्रति परिवार 5 किलो गेहूँ का आटा,एक-एक किलो आलू- प्याज, सोयाबीन, चीनी, चाय पत्ती, सरसों तेल, नमक व साबुन दिया गया।प्रभावित परिवार गेहूँ के आटा व अन्य खाद्य सामग्रियाँ पाकर काफी प्रसन्न दिखे।इन लोगो ने सूखे जलावन की भी माँग की। जिसे उपलब्ध करवाने का आश्वासन संगठन के जिलाध्यक्ष ने दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई धर्म नही है।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख चंद्र भूषण सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रकाश झा,जदयू नेता राधा रमण मंडल, संतोष साह, नितिन कुमार चौधरी, अंकित कुमार,रामइकबाल यादव, बमबम सिंह, फूलो साह, अशोक साह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।बता दें कि मध्यप्रदेश के नेपाल मोगिया, कंचल मोगिया, मनफूल मोगिया,हनमत मोगिया, निहाल मोगिया, महेंद्र मोगिया, राय भान मोगिया एवं उत्तरप्रदेश के विधायक बहेलियां व विदेश बहेलियां घूम -घूम कर चुड़ी बेचने के धंधा के दौरान उक्त चौक पर टेंट लगा कर रह रहे थे। इस बीच कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में ये लोग फँस गये हैं। इन लोगों के बीच भोजन की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live