समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 ) । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जो दृश्य लॉकडाउन के बाद आज उत्पन्न है । ऐसा ही लॉकडाउन 100 वर्ष पहले की महामारी में भी हो चुका है । ये तस्वींरें देखिऐ लगभग 100 साल पहले भी ऐसा ही लॉक डाउन हो चुका है।यह तस्वीरें आज से 101 साल पहले की है। 1918 की है । उस समय भी ऐसा ही महामारी विश्व के पटल पर छाई थी । वैसा ही आज 2020 में है । इतिहास ने अपने आप को दोहराया है । कुछ तस्वीर के माध्यम से जानते है आज हमलोग ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma