विमल किशोर सिंह
{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
सीतामढ़ी/डुमरा प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सोमवार को एक बच्ची खेलने के दौरान तालाब में लुढ़क गयी. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान लालबाबू राय की दस वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुनौरा थानाध्यक्ष दिनेश राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रानी गांव के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी.रोज की तरह अपने भाई के साथ गांव में खेलने गयी थी. जहां खेलने के दौरान तालाब में गिर गई. भाई के शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग पहूंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बहुत मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला गया. इसके बाद पुनौरा थाना को सूचना दी गई.मृतक बच्चीऔ के पिता ने बताया कि गांव में यह दूसरी घटना है. उनका कहना है कि गांव के लोग सड़क किनारे खेत में बड़ा बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ देते हैं वर्षा के कारण उसमें पानी भर जाता है ।खेलने या फिर किसी कार्य से निकलता है. लालबाबू राय ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि इस तरह के गड्ढे को भर दिया जाए या फिर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए जिससे आए दिन इस तरह की घटना न हो
Published by-Vimal Kishor singh