मिथिला हिन्दी न्यूज :- 2020 में मैट्रिक बिहार का 26 मई के आसपास में जारी किया जायेगा| कक्षा दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन आज समाप्त हो गया | जल्दी ही पटना बोर्ड, बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा |26 मई तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा।
आपको बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 12वीं की परीक्षा में 80% से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सांइस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 95.2 परसेंट के साथ टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांसु नारायण चौधरी ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट के साथ टॉप किया है।