महुआ( वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के मिर्जा नगर पंचायत वार्ड संख्या छह में मोहम्मद तसलीम की 16 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा सादिया परवीन उर्फ मेहर की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई वह रोजे से थी और वह बकरी चराने गयी थी।बताते चलें शादियां उर्फ मेहर खातून बगल के खेत में बकरी चरा रही थी उसी दौरान बिजली के पोल में सटने से विद्युत धारकरंट लग जाने से मौके पर शादियां उर्फ मेहर की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई। घर मैं चित्कार हाहाकार मच गया ।चारों तरफ से लोग दौड़े लेकिन किसी के पास कोई सूझ न दिखी तब तक शादियां उर्फ मेहर को मौत ने अपने आगोश में ले चुकी थी । सादिया के पिता मोहम्मद तसलीम एक गरीब किसान है, जिन्हें दो बेटे और एक बेटी थी ।शादियां दोनों भाईयो से बड़ी थी और स्थानीय हाई स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी ।मा, भाइयों तथा पिता का रो रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग ढाबास बढ़ाने में लगे लेकिन रो-रोकर पिता ने बताया बड़े अरमान से मैं अपनी बेटी को पढारहा था , लेकिन यह ऊपर वाले को मंजूर न था । इसी पंचायत के पास हसनपुर ओस्ती पंचायत में कल ही 25 वर्षीय रघुवीर सिंह के पुत्र सुरेश की मौत बिजली की करंट लगने से ही हो गई थी ।स्थानीय लोगों ने बताया नील गाय से फसल को बचाने के लिए किसान ने प्रवाहित विद्युत की तार, चारों तरफ से लगा रखी थी। जिसे अनजाने में हसनपुर ओस्ती वार्ड संख्या 9 सुरेश सब्जी तोड़ने के लिए गया, जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई। कल और आज महुआ क्षेत्र में 2 मौतें बिजली करंट लगने से हुई ।लोग शोकाकुल मर्माहत है।
Published by Amit Kumar