मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार विद्यालय परीक्षा समित (BSEB), मैट्रिक (10th) का रिजल्ट कल जारी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है .लेकिन सूत्रों का कहना बिहार बोर्ड के कल यानि 19 मई को दोपहर मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म हो जाएगा.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने कुछ दिनों पहले से ही 10वीं के टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाना शुरू कर दिया है. टॉपर्स कर इंटरव्यू पूरा होने के बाद मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जाएगा. पूर्व में टॉपर्स के इंटरव्यू पूरा होते ही नतीजे घोषित करने की बार कही गई थी.इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है। इस साल बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल से काफी बेहतर रहा है। इतना ही नहीं लाकडाउन में बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मार्च में जारी कर इतिहास भी रचा है। बिहार बोर्ड इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन चुका है।BSEB 10th Result 2020 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रॉल नंबर और रॉल कोड सबमिट करें।
स्टेप 4: 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।