पटना,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 21 मई 20)
बिहार बोर्ड ने साफ खुलासा कर दिया है कि कल यानी 22 मई दिन शुक्रवार को किसी भी समय बिहार बोर्ड 10 वी की रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रिजल्ट नही निकल पाई है इसका मुख्य कारण है टॉपर हुई छात्रों के कॉपी का रिवेरिफिकेशन होना।बिहार बोर्ड ने साफ खुलाशा कर दिया है कि वर्तमान में दुनिया कोरोना जैसी महामारी से गुजर रही है जिसके कारण 10 वी के परिणाम में थोड़ी विलंब हुई है । बिहार बोर्ड 10 वी के परीक्षार्थि अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते है।वही बोर्ड के अनुसार बिहार बोर्ड 10 वी के परीक्षा में लगभग 15 लाख से अधिक परीक्षार्थि भाग लिए थे,वही बोर्ड ने 12 वी का परिणाम सबसे पहले जारी कर रेकॉर्ड भी कायम किया था।