बादल राज
सीतामढ़ी ,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 25 मई 20)
बिहार के सीतामढ़ी जिला के परिहार में लगातार विगत कई दिनों से परिहार के कैरोटिन सेंटर से कोरोना केश मिल रही है,जिला जिससे समस्त जिलावाशी चिंतित है ।पहले के जैसा ही आज भी कैरोटिन सेंटर से फिर 11 कोरोना पोजीटिव केश मिली।जिला में लगातार केश बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण प्रवासी मजदूर है।सभी मरीज की उम्र लगभग 16 से 60 की बताई जा रही है। अब कोरोना पॉजिटिव केश जिला में संख्या 32 से संख्या 44 हो गए है साथ मे बिहार में कोरोना पॉजिटिव केश 2587 केश हो गई है जिसमे 702 पूर्ण रूप से ठीक हो गए है।