अपराध के खबरें

12 सौ प्रवासी श्रमिक पहूंचे सीतामढ़ी लुधियाना से स्पेशल ट्रेन से पहूंचे सीतामढ़ी, सभी का हुआ स्क्रीनिंग

तापमान अधिक आने पर किया गया अलग

13 मई 2020
विमल किशोर सिंह
{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
सीतामढ़ी/ 12 सौ प्रवासी श्रमिकों को लेकर मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से सीतामढ़ी पहूंची .जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सुबह लगभग 6 बजे से ही ट्रेन आने की सूचना पर वरीय अधिकारियों के साथ स्टेशन पर कैंप कर रही थी.वरीय अधिकारियों के साथ स्क्रीनिंग को लेकर उनको संबंधित प्रखंड के कोरेंटाइन सेन्टर तक पहूंचाने के लिए हरेक व्यवस्था की बारिकी से जांच की. ट्रेन पहूंचते ही अधिकारी तत्पर हो गए. जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने जिला पुलिस के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभी को कतारबद्ध कराकर ट्रेन से उतारा. डीएम ने बताया कि स्क्रीनिंग कराकर सभी श्रमिकों को संबंधित प्रखंडों के कोरेंटाइन सेन्टर में बसों से भेज दिया गया है. वहीं संदिग्ध पाए गए श्रमिकों को अलग रखा गया है. इनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
*दिया गया खाने का पैकेट*
स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों एवं उनके परिजनों को खाना का पैकेट एवं पानी का बोतल दिया गया. अपने अपने घर पहूंचने की खुशी सभी के चेहरे पर साफ झलक रही थी. कइयों ने सरकार एवं जिला प्रशासन के अच्छे व्यवस्था की सराहना की. सभी के सामानों को सेनेटाइज करके कोरेंटाइन सेन्टर रवाना किया गया.
*ट्रेन से जिले के साथ अन्य जिले के 1200 श्रमिक आए हैं सीतामढ़ी*
1175 श्रमिक सीतामढ़ी के
१.बैरगनिया 64
२.रीगा 54
३.सुप्पी 39
४.मेजरगंज 24
५.डुमरा 196
६.बेलसंड 14
७.परसौनी 18 
८.परिहार 226
९.सोनबरसा 178
१०.बथनाहा 51
११.रुन्नीसैदपुर 116
१२.चोरौत 4 
१३.नानपुर 32
१४.सुरसंड 54
१५.बाजपट्टी 48
१६.नानपुर 32
१७.बोखरा 16
१८.पुपरी 41
वहीं दरभंगा के एक, पूर्वी चंपारण के तेरह, मधुबनी के एक,मुजफ्फरपुर के तीन, शिवहर के एक एवं पश्चिमी चंपारण के चार के साथ नेपाल के दो शामिल हैं
Publish by - vimal kishor singh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live