सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पे लाना ही हमारा कर्तव्य:-मुखिया किरण कुमारी
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 मई,20 )। समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पतैली पूर्वी स्थिति जगदीशपुर वार्ड संख्या 13 में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर नल की जल पहुंचे इसे लेकर मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत समरसेबल बोरिंग गाड़े जाने का कार्य ग्राम पंचायत राज पतैली पूर्वी की माननीय मुखिया श्रीमती किरण कुमारी व वार्ड सदस्य योगेन्द्र पासवान के द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली कि अब जल्द ही नल का शुद्ध जल घर-घर पहुंच जाएगा मौके पे राजीव पासवान, मनोहर पासवान सहित बहुत से अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma