अपराध के खबरें

सीतामढ़ी के लिए दुःखद :गड्ढा में डूबने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

14 मई 2020 

विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी पंचायत अंतर्गत मारर गांव के वार्ड नं 3 में एक बच्ची की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई. बच्ची की पहचान मारर गांव के शत्रुघ्न भगत की 14 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची बकरी चराचर अपने गांव के सरेह से लौट रही थी. लौटने के दौरान मारर और पुनौरा के बीच चौड़ के गड्ढे में और बच्चों के साथ स्नान करने गई जहां पैर फिसलने के कारण ज्यादा पानी में चली गई और वह डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चों एवं राहगीरों के चिल्लाने पर गांव के लोगों ने पहूंचकर बच्ची के तैरते हुए हुए शव को पानी से निकाला. घटना की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहूंचकर रीगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया भिखारी साह ने इसकी पुष्टि की है तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये पिड़ित परिवार को उपलब्ध कराया. साथ ही सभी प्रकार के सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की जानकारी रीगा अंचलाधिकारी राम उरांव को दे दी गयी है.घटना गुरुवार शाम की बताई गई है.
Published by- vimal kishor singh

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live