पंचायत आवास सहायक के वेतन पर लगी रोक
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 ) । वारिसनगर प्रखंड के सभी लाभुकों को 15 मई,20 तक रजिस्ट्रेशन करें । साथ हीं हाँसा, साड़ी, रायपुर, के आवास सहायक की वेतन पर विडियो अजमल परबेज ने लगाई रोक। जानकारी के अनुसार वारिसनगर के सभी आवास सहायक की बैठक विडियो अजमल परवेज ने की ।जिसमें सभी आवास सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में जिस लाभुक को सीरियल में नाम है, उसे 15 तारीख तक रजिस्ट्रेशन कर लेना है अगर जो आवास सहायक, इस काम को पूरा नही करेगा,उसकी बर्खास्तगी के लिए ,जिला को लिखा जाएगा। इसके साथ ही हाँसा, सारी, रायपुर पंचायत के आवास सहायक को वेतन बन्द कर स्प्ष्टीकरण पूछा गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma