गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 )। गोवर्धन के नीमगाँव घर से चक्की पर आटा लेने गयी 15 वर्षीय किशोरी को ट्रक ने टक्कर मारदी जिसके चलते किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी ।
थाना गोवर्धन के नीमगांव में 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से बरसाना रोड इस्थित आटा चक्की पर आटा लेनी आयी थी तभी गोवर्धन की तरफ से आते तेज रफ्तार ट्रक ने किशोरी को टक्कर मारदी ओर ट्रक को सीधा बरसाना की तरफ भगा ले गया । वही मोके पर खड़े ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस सहित prv मोके पर पहुंच गई । वहीँ भागते ट्रक को गांव सींह पलसों के ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया साथ मे ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया । किशोरी को पुलिस गोवर्धन CHC पर ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । परजिनों ने बताया कि घटना की तहरीर अभी थाने में दी जाएगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
रिपोर्टर-Dr Keshav Aacharya गोस्वामी