मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना वायरस की महामारी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर आदमी दहशत में है। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह मुस्तैद होकर अपने कर्तव्य को निभा रहा है। दरभंगा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी मे प्रवासी एवं मजदूर वर्ग के लोगों की आने की सख्या लगभग 150 के पार हैं।स्वास्थ्य कर्मियों एवं नीलम सिंह के द्वारा बताया गया है कि वे लोग मुंबई, तमिलनाडु से आये है,जो कि वे पता के आधार पर जहाँ जहाँ क्वाटरटाइन बनाया गया वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच एवं उनके रहने की व्यवस्था की गई है।