रिपोर्ट-मनोज कुमार ठाकुर
एक बड़ी खबर सामने आ रही है जितवारपुर में समस्तीपुर का 16वां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या 1442 पहुंच गई है।मरीज के पुष्टि होने के बाद से गाउ में दहसत का माहौल है।जिला प्रशासन अपने अस्तर से हर सम्भव प्रयास करने की कोसिस कर रहे है।
इससे पहले 16 मई को चार केस ( उजियारपुर में 2, मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी में 1 और रोसड़ा में 1 ) , 13 मई को पटोरी में एक व उजियारपुर में एक, 11 मई को पूसा के एक, 10 मई को बिथान में एक, छह मई को रोसड़ा में छह और चार मई को विद्यापतिनगर के एक मरीज की पहचान हो चुकी है।. Published by Amit Kumar...