बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मई,20 )। बिथान प्रखंड के पुसहो पंचायत में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के ई-शक्ति परियोजना अन्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा कोविड 19 के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। नाबार्ड के ई-शक्ति परियोजना अन्तर्गत जिले के सुदूर गांव पुसहो में राधा जिविका एसएचजी के सचिव सह संस्था के एनिमेटर पिंकी कुमारी एवं अन्नु जिविका एसएचजी के सचिव अंजना कुमारी ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण फैलने से रोकने हेतु फेस मास्क बनाकर समूह के सदस्यों के बीच वितरण किया। औसेफा के कोर्डिनेटर मो. शफिउल्लाह ने इस महामारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर रहें, बार-बार साबुन से हाथ बीस सेकेंड तक साफ करें तथा मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि ये सावधानी अपना कर कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। मौके पर मंजु देवी, सकुन्ती देवी, उषा देवी, राजेंद्र सिन्हा आदि सोशल डिस्टेंस में मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma