वही प्रवासी की संख्या में बढ़ोतरी के कारण अभी तक बनाए गए सैंतालीस आइसोलेशन सेंटर !
आइसोलेशन सेंटरो का बीडीओ एवं ओपी अध्यक्ष ने किया निरीक्षण !
मोरवा/समस्तीपुर वार्ता
मोरवा प्रखंड में आज उन्नीस सौ से अधिक प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। वही प्रवासी की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं , यह जानकारी देते हुए बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि सभी प्रवासियों के लिए सैंतालीस आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी रहने के कारण और भी आइसोलेशन सेंटर बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेंटरों पर बिजली पानी एवं शौचालय की सुविधा की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।बीडीओ शिवशंकर राय एवं ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने सभी सेंटरों का निरीक्षण किया।