उजियारपुर/समस्तीपुर
थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहंडा गांव में शनिवार को दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पकड़ा गया दोनो बालक भी उसी गांव का रहनेवाला है। दोनो एक एक पिस्टल व कारतूस कमर में लेकर घूमते देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर सौप दिया। पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि इसी गांव के रहनेवाले उसके मामा ने उसे संध्या में रखने को दिया था। रातभर रखकर आज मामा को हथियार लौटने जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैकुंठपुर ब्रहंडा गांव का राहुल कुमार राय पकड़ाया दोनों लड़का में से एक का मामा हैं, इसका पूर्व से ही आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Published by Amit Kumar.