मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस समय बिहार से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार एसटीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने इसी साल 28 जनवरी को हुई परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों को लेकर ये फैसला लिया है. एसटीईटी परीक्षा दोबारा कब होगी इसके बारे में अभी बोर्ड के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है.परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर तोड़-फोड़, हंगामा, प्रश्न पत्र फाड़ना तथा मार-पीट जैसी घटनायें हुई हैं। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने प्रश्न पत्र को फाड़ा तथा परीक्षा का बहिष्कार किया उनके द्वारा प्रश्न पत्र को मोबाईल के माध्यम से जहां-तहां भेजने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता"
बिहार बोर्ड द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच समिति द्वारा दिनांक 28.01.2020 को राज्य के कुल 317 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित परीक्षा 2019 को निरस्त करने की अनुशंसा की गई है। जांच समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज एसटीईटी, 2019 के दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, इस आलोक में एसटीईटी, 2019 की परीक्षा को पुनः आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा किया गया है ।