पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आएं लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रखंड के लोगों ने राहत की सांस
कंटेंटमेंट एरिया में प्रशासनिक चहलकदमी जारी
कोरेंन्टाईन सेंटर का सीओ ने किया निरीक्षण
विद्यापतिनगर कंटेंटमेंट एरिया की व्यवस्था का जायजा लेते सीओ
विद्यापतिनगर कंटेंटमेंट एरिया के हाजीपुर-बछबाड़ा मुख्य मार्ग पर मऊ गांव के समीप लगे बैरिकेटिंग पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 )। विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा गांव में कोरोना पाॅजीटिव मरीज के मिलने के बाद घोषित कंटेंटमेंट एरिया की परिधि में 21 दिनों तक पाबंदी रहेगी।कंटेंटमेंट एरिया के लोगों को 21 दिनों तक होम कोरेंन्टिन में रहेंगे। उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आयी है।एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने बताया कि निगेटिव पाएं गए सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी लोगों को होम कोरेंन्टिन में रहने की सलाह दी गई है। इधर रिपोर्ट के निगेटिव आने की खबर मिलते ही प्रखंड वासियों ने राहत की सांस ली है।इसके अलावा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं घोषित कंटेंटमेंट एरिया की प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीओ अजय कुमार ने मऊ बाजार सहित विभिन्न सीमा बंद जगहों का निरीक्षण किया। इस दरम्यान मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समेत पुलिस बल से जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ दक्षिण, मऊ उत्तर, शेरपुर व साहिट पंचायत की 30 हजार की आबादी कंटेंटमेंट एरिया में शामिल है। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की आवश्यक जरूरतों के मद्देनजर शुरू डोर टू डोर सप्लाई सेवा की विस्तृत जानकारी ली।वहीं प्रतिदिन ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जानकारी दी।
#* कंटेंटमेंट एरिया में प्रतिदिन हो रहा सेनिटेशन
प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद घोषित कंटेंटमेंट एरिया में लगातार अग्नि शामक दल व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज कराया जा रहा है।
#* प्रवासियों व बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की अपील
सीओ अजय कुमार ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में आने वाले सभी प्रवासियों एवं बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके क्षेत्र में बाहर से आता है तो वह इसकी सूचना अविलंब संबंधित बीडीओ, सीओ या थानाध्यक्ष को दें। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना संकट की इस विकट स्थिति से जंग जीता जा सकता है। इसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वह सरकार के निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करते हुए अफवाहों से दूर रहें। घर से बाहर जाने पर मास्क का निश्चित रूप से इस्तेमाल करें। साबुन से हाथों की नियमित सफाई करें।
#* किसानों की समस्याओं को बेरिकेटिंग हटा लगाया ड्राॅप गेट
कंटेंटमेंट एरिया में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर से मऊ लगङा ढाला के समीप उत्तरी हिस्से में लगाए गए बेरिकेटिंग को लेकर कृषिगत कार्यों में आ रही समस्याओं के मद्देनजर सीमा बंद को प्रशासनिक आदेश पर हटा कर उक्त स्थल पर ड्राॅप गेट बनाया गया है।
बताते हैं कि खेती किसानी,पशुपालकों,मक्का व सब्जी उत्पादकों सहित पशुपालकों के समक्ष विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो रही थी। बैरिकेडिंग की सीमा बढ़ाने अथवा ड्राप गेट का निर्माण किए जाने की पहल यूथ ब्रिगेड के लोगों ने अधिकारियों से की थी।अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि स्थलीय निरीक्षणोपरांत वरीय पदाधिकारियों के परामर्श के बाद इस दिशा में आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत सील एरिया में ड्राॅप गेट बनवा दिया गया है।वहीं इस एरिया से किसानों को ही चिन्हित कर आने जाने की छूट दी जाएगी।
#* कोरेंन्टाईन सेंटर का सीओ ने किया निरीक्षण
प्रखंड अंतर्गत मध्य विघालय मऊ में बनाएं गए कोरेंन्टाईन सेंटर का सीओ अजय कुमार ने जायजा लिया।इस दरम्यान उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जानकारी दी कि सभी सेंटरों में सभी आवश्यक सुविधाओं मुहैया करायी गयी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma