29 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/सुप्पी थाना क्षेत्र के रामपुर कंठ वार्ड नं 2 में शुक्रवार को भीषण अग्नि कांड में 21 घर जलने का समाचार प्राप्त हुआ है. आग सुबह लगभग 9 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से लगी.रिटायर चौकीदार चन्देश्वर झा के घर से आग की लपटें शुरु हुई और देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगी. हवा तेज होने के कारण देरी से आग पर काबू पाया गया. जब तक लोग संभल पाते आग विकराल रूप धर लिया और आस पास के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. रिटायर चौकीदार श्री झा ने आज ही घर बनाने के लिए एक आदमी से बतौर कर्ज डेढ़ लाख रुपये लाए थे जो जलकर नष्ट हो गया. घर जलने वालों में अर्जुन प्रसाद,सुरेंद्र झा ,संजय झा, उमेश झा,बैद्यनाथ झा, सुजीत झा,अजीत झा, प्रेम शंकर झा,कमलेश झा, रामाज्ञा दास,कोपिन्द्र दास, मंतोष दास, संतोष दास, उपेन्द्र दास,रामशरण दास सहित 21 लोगों का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.अग्निशमन दस्ता के पहूंचने के पहले आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि घर में रखे लैपटॉप, मोबाइल, मोटरसाइकिल, अनाज, बर्तन, कपड़ा एवं अन्य सामग्री मिलाकर लगभग लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक किचेन का व्यवस्था कर सभी पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं एसडीएम सदर एवं एसडीपीओ सदर घटनास्थल पर पहूंच कर सुप्पी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने आवास योजना के अंतर्गत घर दिलाने की बात कही. तत्काल उनके रहने और खाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश बीडीओ को दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तत्काल सभी पीड़ित व्यक्ति को गांव के ही स्कूल में रहने की व्यवस्था की गई है.