अपराध के खबरें

साइकिल व्यवसायी का हत्यारा 24 घंटे के अन्दर हथियार के साथ गिरफ्तार

21 मई 2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिले के प्रतिष्ठित साइकिल व्यवसायी प्रभाष हिसारिया हत्याकांड का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. तीन अन्य फरार हैं. चारों को मेजरगंज, ढेंग, मेहसौल ओपी के बसबरिया एवं आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 7.65 एम एम की पिस्टल, स्कूटी एवं लूट की रकम में से 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.व्यवसायी के हाथ से छीना गया थैला भी मेहसौल ओपी के बसबरिया में झाड़ी से बरामद हो गया. पकड़े गए चारों अपराधियों को बड़े नाटकीय ढंग से अलग अलग ठिकानों पर से पुलिस ने दबोचा. जिस स्कूटी पर सवार होकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था वह सीतामढ़ी के आदर्श नगर में एक कमरे से बरामद हुआ है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पहुंचने के बाद पुलिसिया कार्रवाई एक बारगी तेज हो गई,और गुरुवार सुबह तक चौबीस घंटे के अन्दर पुलिस को ये कामयाबी हासिल हो गयी. इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एस टी एफ, सीआईडी की स्पेशल टीम भी बुधवार रात से ही खाक छान रही थी. डीजीपी खुद पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे.एसपी अनिल कुमार ने कहा कि अभी कई लोग पुलिस की पकड़ से बाहर है और लूट की रकम भी पूरी बरामद नही हो पाई है, इसके लिए ऑपरेशन जारी है.
गोदाम से लौटते समय व्यवसायी को मारी गोली
पुरानी एक्सचेंज रोड के निवासी और प्रभाष साइकिल स्टोर के मालिक प्रभाष हिसारिया को कोट बाजार स्थित गोदाम से जाते समय अपराधियों ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया. उनको बिल्कुल करीब से सीने में गोलियां दागी गयी. थैले की छीनाझपटी के बाद ही स्कूटी सवार तीन अपराधियों में एक ने उन्हें गोली मार दी. थैले में लगभग छ:लाख रुपये थे. जो लूट कर अपराधी फरार हो गया. 57 वर्षीय स्व.हिसारिया अपराधी से बड़ी दिलेरी के साथ लोहा लेते रहे. अपराधी जब कामयाब होते हुए नही दिखे तो छीनाझपटी करते हुए गोली मार दी. सूत्रों ने बताया कि रंगदारी के लिए वर्ष 2008 में भी साइकिल दूकान पर फायरिंग की गई थी. नवीन मेडिकल हॉल के मालिक यतीन्द्र खेतान की हत्या के बाद शहर में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या की पहली एवं बड़ी वारदात बतायी जा रही है. लॉक डाउन में दिनदहाड़े हत्याकांड की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस को सकते में डाल दिया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी अपराधी को मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पकड़ा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live