अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड मे भी एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया!




मोरवा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव गुजरात के सूरत से आया था युवक मोरवा!

मोरवा प्रखंड संपूर्ण क्षेत्र में मचा हड़कंप !

मोरवा/समस्तीपुर वार्ता 



मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड क्षेत्र में पहले कोरोना पॉजिटिव के मिलने से पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शनिवार की रात पटना से पुराना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की पुष्टि होते ही संपूर्ण मोरवा प्रखंड में पूर्णा पॉजिटिव के मिलने से हड़कंप मच गया। मोरवा का यह 28 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक गुजरात के सूरत से श्रमिक एक्सप्रेस के द्वारा समस्तीपुर जिले के कुल 73 साथियों के साथ 8 मई को पूर्णिया आया। बस के द्वारा पूर्णिया से सबों को समस्तीपुर भेजा गया। जिले के अन्य क्षेत्रों के गुजरात से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया,जबकि मोरवा प्रखंड के कुल 56 लोगों को आइसोलेशन सेंटर मोरवा भाग्य रानी स्थान में क्वॉरेंटाइन किया गया। आइसोलेशन सेंटर के जिस कमरे में कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया उसमें इसके कुल 10 साथी एक साथ रखे गए थे। वहीं गुजरात से आने वाले अन्य साथियों को आइसोलेशन सेंटर के विभिन्न कमरों में रखे गए थे। इसी कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ उजियारपुर में मिले करो ना पॉजिटिव युवक से पूछताछ के बाद मोरवा के करोना पॉजिटिव युवक के संबंध में जानकारी दी गई थी। उजियारपुर के कोरोना पॉजिटिव के द्वारा दी गई! जानकारी के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आया और 14 मई को आइसोलेशन सेंटर भाग्य रानी स्थान से इस युवक को बुलाकर जांच की गई। शनिवार की रात कोरोना पॉजिटिव जांच में निकलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही आइसोलेशन सेंटर मोरवा भाग्य रानी स्थान सहित संपूर्ण प्रखंड में हड़कंप मच गया है। जिस कमरे में कोरोना पॉजिटिव युवक रहता था उसके अन्य नौ साथियों के साथ अभी आइसोलेशन सेंटर मोरवा भाग्य रानी स्थान में गुजरात से आने वाले 41 लोगों सहित कुल 91 लोग इस आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं। एक कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने से इस सेंटर में रहने वाले सभी लोगों के संबंध में विभिन्न प्रकार की आशंकाएं उत्पन्न हो गई है
और सभी को कोरोना का डर सताने लगा है!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live