समस्तीपुर, बिहार( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 07 मई 20 )। एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ शादी की 30 वॉ सालगिरह मिथिला हिंदी न्यूज़ के बिहार संपादक राजेश कुमार वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ लॉक डाउन को यादगार बनाते हुए मनाया। मालूम हो की श्री वर्मा ने अपनी शादी की 30 वीं सालगिरह को कोरोना महामारी की याद में मनाते हुए पूरे परिवार के साथ केक काटकर अपने वृद्ध माताजी से आयुष्मान होने का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही लोगों को संदेश दिया की भीड़ भाड़ से बचें घर मे रहें, सुरक्षित रहें। इस मौके पर श्री वर्मा के परिवार के रंजना देवी, शशि कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, अंजलि कुमारी, कोमल कुमारी, काजल कुमारी, प्रिंस राज, शिवम राज, डब्लू कुमार, विक्की कुमार, साक्षी कुमारी,निम्मी कुमारी और राकेश कुमार इत्यादि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिया इस मौके पर मिस्टर एंड मिसेस वर्मा ने इस मौके पर अपनी वृद्ध माताजी के साथ ही परिवार के बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट संप्रेषित।
Published by Rajesh Kumar Verma