(मिथला हिन्दी न्यूज़ ) मुज़फ़्फ़रपुर जिले में आज कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव का एक केस सामने आया है।अहियापुर से सम्बंधित 19 वर्षीय युवक जो एंबुलेंस चलाता है वह 1 सप्ताह पूर्व एक डेड बॉडी को लेकर लखनऊ गया था। वहां से लौटने के बाद उसने एसकेएमसीएच में अपना जांच करवाया।जांचोपरांत उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मरीज को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कराया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा। मेडिकल टीम द्वारा मरीज के क्लोज कांटेक्ट का पता लगाया जा रहा है ।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31 हो चुकी है। जबकि 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।