महाराजगंज/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मई,20 )।कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन के बीच महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में विगत 33 दिनों से अपने निजी कोष से राजद नेता मोहम्मद मुजाहरूद्दीन लोगों की सहायता के लिए आ गया है गांव-गांव घूमकर जरूरतमंद लोगों को अनाज दवाई व नगद राशि से सहायता कर रहे है । फिर बताते हैं कि संकट के इस काल में लोग काफी ज्यादा परेशान है और इस समय जात पात और धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा में लगे हैं सभी पंचायतों में उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है । महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र मे इनके कार्यों को देखते हुए इस बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. क्षेत्र के पुराने सामाजिक कार्यकर्ता और कभी पूर्व सांसद श्री उमाशंकर सिंह के करीबी हुआ करने वाले मोहम्मद मुजाहरूद्दीन इस बार पूरी तैयारी के साथ महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकने को तैयार है पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति पूरी तरह ठप्प है । क्षेत्र में अपराध के खिलाफ पड़ चुका है विकास कार्यों पर पूरी तरह दलाली हावी विक्की स्थल से चुनाव लड़ेंगे इस मुद्दे पर उन्होंने कहा इस समय आने पर खुलासा किया जाएगा फिलहाल वे क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद उमाशंकर बाबू के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला है सामाजिक स्तर पर लोगों से सीधा जुड़ाव विगत दो दशकों से वे क्षेत्र में सक्रिय हैं इस कारण से उनकी दावेदारी इस विधानसभा क्षेत्र पर बनती है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma