25 मई 2020
विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार को जिले में चार और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.अब तक जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है. रविवार को मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज परिहार प्रखंड के रहनेवाले हैं. शनिवार को भी 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.उक्त सभी कोरोना पॉजीटिव पुरुष मरीज कुछ ही दिन पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई एवं गुजरात से सीतामढ़ी पहूंचे थे, जिसमें सभी परिहार प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटर में आवासीत थे. गौरतलब हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगातार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहूंच रहे हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के उपरांत उनके संबंधित प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटर में रखा जा रहा है. उक्त कोरोना पॉजीटिव मरीज भी क्वारेंटिन सेंटर में आवासीत थे.इसलिए समस्त क्वारेंटिन सेंटर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उक्त कोरोना मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है.जिले में अभी कुल 25 केश एक्टिव हैं.मालूम हो कि पिछले 72 घंटे में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. परिहार प्रखंड हॉट स्पॉट बन गया है.डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.उन्होंने कहा है कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हम वेहद सजग एवं सतर्क रहें.मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें एवं सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.
Published by_ vimal kishor singh