अपराध के खबरें

रोटी बैंक के द्वारा चाइल्ड केयर सोशल डेवलपमेंट सेन्टर के सहयोग से लगभग 40 जरूरतमंद परिवार को राशन मुहैया कराया गयाI



समस्तीपुर:-(गुड्डू कुमार)

मिथिला हिन्दी न्यूज :- रोटी बैंक के द्वारा चाइल्ड केयर सोशल डेवलपमेंट सेन्टर के सहयोग से लगभग 40 जरूरतमंद परिवार को राशन मुहैया कराया गयाI
साथ ही Seve Humanity संस्था द्वारा दिए गए सुचना के आलोक मे रोटी बैंक टीम ने 17 वैसे परिवार,जो लाचार थे। उन तक राशन उपलब्ध कराया तथा अपने रोटी बैंक के नियमित सहयोगी श्री आनंद बन्का एवं अमन अग्रवाल भाई को अगवस्त्र देकर उनका आभार प्रकट किया गया.एक तरफ बढ़ते हुए कोरोना का खौफ तो दूसरी तरफ मौसम की मार और इन सबके बीच भूख से तड़पते असहाय लोग और इस मुश्किल वक़्त में रोटी बैंक बिना डरे अपने सदस्यों के साथ मिल कर के हर जरूरत मंद लोगों तक भोजन सामग्री पहुंचाने में लगा है.
घर घर में जले चूल्हा ,नहीं रहे कोई भूखा इन्हीं वादों के साथ. रोटी बैंक के साथ इस बार चाइल्ड केयर एंड सोशल डिवेलप्मेंट सेंटर का दल जुड़ा और इन दोनों के समायोजन ने कई घरों तक राशन पहुंचाया । चाइल्ड केयर एंड सोशल डिवेलप्मेंट सेंटर के ऋतुराज जी ने चालीस परिवारों के योग्य राशन सामग्री रोटी बैंक को उपलब्ध कराया जिसे रोटी बैंक की टीम ने जरूरतमंद परिवार तक पहुँचाया .जिन्हें सेवा के रूप में समान मुहैया कराया गया है वो सभी बस एक बात ही बोल रहे थे,मसीहा बन कर आप आये है और हम सभी का पेट भरने का काम कर रहे है। published by Amit Kumar.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live