पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 मई,20 )। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह रामवंशज के आव्हान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाँ0 आर.के.सिंह व राजस्थान प्रदेश के महामंत्री डाँ0 राकेश चौहान ने राजस्थान के पूर्व यातायात मंत्री डाँ0 रोहिताश शर्मा जी के साथ संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप की जयंती मनायी । डाँ0 रोहिताश शर्मा द्वारा द्वीप प्रजजवलित कर उनको पुष्पअर्पण किया तथा मेवाड़ की आन वान और शान परम् प्रतापी और तेजस्वी महाराणा प्रताप की वीर गाथा को याद किया। मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 आर.के.सिंह व राजस्थान प्रदेश के महामंत्री डाँ0 राकेश चौहान ने भी महाराणा प्रताप को दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित करके उनको जन्मदिवस की बधाई दी और समस्त राजपूत समाज से आवाहृन किया की महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चल कर हम सभी को राजपूत संस्कृति का मान बढ़ाना चाहिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संजीव कुमार "डब्ल्यू"की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma