अपराध के खबरें

मुखिया संगम बाबा ने डोईला के मृतक प्रवासी श्रीभगवान साह और गम्हरियाँ की मृतक बसंती देवी के परिवार वालों को 5-5 हजार की आर्थिक मदद की

मुस्लिम साथियों के घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने ईद की बधाईयाँ दीं

अनूप नारायण सिंह 

इसुआपुर ( सारण ):- ईद के मौके पर मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायत क्षेत्र के अलावा पानापुर, तरैंयाँ, इसुआपुर व बनियापुर प्रखण्डों के गांवों में जाकर मुस्लिम साथियों को ईद की बधाईयाँ दी । वहीं प्रखंड के डोईला गाँव के प्रवासी श्रीभगवान साह उर्फ खेदन साह की मृत्यु विगत दिनों हैदराबाद से पैदल आने के क्रम में हो गई थी । सोमवार को संगम बाबा डोईला गाँव पहूँच श्रीभगवान साह के परिवार वालों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और भविष्य में भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । लाक-डाऊन के दौरान हीं विगत दिनों इसुआपुर के गम्हरियाँ गाँव में राजकिशोर साह की पत्नी बसंती देवी की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी थी जिसके श्राद्धकर्म के लिये भी संगम बाबा ने 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की । इसुआपुर के छपियाँ पंचायत के बिन टोली और तरैंयाँ के नेवारी गाँव में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live