समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मई,20 )। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने अपर मुख्य सचिव ,शिक्षा विभाग को निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा द्वारा विगत बुधवार को जारी पत्र से उत्पन्न कठिनाइयों के समाधान हेतु पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया। पत्र के माध्यम से हड़ताली शिक्षकों के हड़ताल समाप्ति के उपरांत योगदान संबंधित हो रही कठिनाइयों के समाधान के संबंध में संघ के द्वारा अनुरोध किया गया था । परंतु आज तक इन समस्याओं के समाधान हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय का ध्यान अभी तक नहीं होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक बार पुनः इन शिक्षकों के तमाम समस्याओं के समाधान का तात्कालिक तौर पर एकमात्र उपाय है कि जिन शिक्षकों के पास परिवहन की किसी प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी व्यवस्था नहीं रहने के कारण विद्यालय जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल की अनुमति के लिए सक्षम पदाधिकारी के पास पहुंचने के पूर्व ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यात्रा की अनुमति संबंधी आदेश को संशोधित किया जाए विभागीय आदेश का अनुपालन के उल्लंघन के भय से भयभीत होकर योगदान करने वाले कई शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। सदेह उपस्थित होकर योगदान सर्वथा असंभव है। विशेष परिस्थिति में मानवता के आधार पर एक मात्र विकल्प व्हाट्सएप द्वारा ही योगदान की स्वीकृति प्रदान की जाए। जहां तहां कोरोनावायरस की व्यवस्था के प्रति नियोजन से भी आशंकित और भयभीत होने के कारण कई तरह की जानलेवा घटनाएं घट रही है। इसी क्रम में कैमूर जिले के एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है तो वहीं पूर्वी चंपारण जिले के एक शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त होकर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस भय और आतंक के माहौल को समाप्त करना इस कोरोना संकट की गंभीर स्थिति में आवश्यक है। इस बाबत आशय की जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के युवा नेता सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि के द्वारा कई बार अनुरोध किया गया है कि इस आपदा में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को स्वास्थ्य कर्मियों की भांति 50लाख की बीमा करायी जाए और उनके अपने घर से क्वारेंटाईन सेंटर ले जाने की समुचित और सुरक्षित व्यवस्था की जबावदेही सुनिश्चित की जाए। समस्तीपुर कार्यालय से सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma