15 मई 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/मुम्बई से ट्रक भाड़ा कर लगभग 50 मजदूर गुरुवार की सुबह रीगा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव पहूंचे. सभी सहबाजपुर गाँव के ही रहनेवाले बताए जाते हैं. हालांकि इन लोगों के पहूंचने से गांव में दहशत का माहौल है. जगह जगह गांव में इस बात की चर्चा हो रही है मुम्बई में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में इन लोगों का गांव में रहना खतरे से खाली नही है. हालांकि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भगत ने बताया कि मुंबई से आए सभी मजदूरों को लेकर वे सीएचसी पहूंच कर सीएचसी प्रभारी उदय भानू सिंह से सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद क्वारेंटिन कराने का आग्रह किया.रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि ट्रेन से आने वाले लोगों को ही क्वारेंटिन सेन्टर पर रखा जा रहा है, जो लोग अपने से घर पहूंच रहे हैं उन्हें होम क्वारेंटिन करने का निर्देश दिया गया है.ऐसे लोगों को अपने घर पर ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए साफ सफाई के साथ रहना है.
Published by- vimal kishor singh