13 मई 2020
विमल किशोर सिंह
{मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय}
शिवहर/कोरोना वायरस (कोविड 19 ) को लेकर एक तरफ स्वच्छता का लोगों को अपनाने की बात कही जा रही है वहीं शिवहर पिपराही मुख्य पथ में मेसौढ़ा गांव के निकट नाली से गंदा पानी का बहाव बदस्तूर जारी है.जो सड़क पर जमा हो जाता है. जिससे सड़क से गुजरने वाले एवं अगल बगल में रहने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा सताने लगा है. नाला के अर्द्ध निर्मित रहने तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है.लगभग सौ मीटर की दूरी में जलजमाव की स्थिति है. बदबू भरे जलजमाव एवं कीचड़ हो जाने से इस होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे बसे हुए लोगों को घरों से बाहर निकलने में गंदे पानी को पार करके जाना पड़ता है. बता दें कि वर्षों पूर्व सड़क किनारे नाला का निर्माण कराया गया था. नाले को आगे न ले जाकर बीच में ही निर्माण बंद कर दिया गया.इस कड़ी धूप में सड़क पर जमा हुए गंदे पानी से दूर्गंध निकलने लगा है, जिससे लोगों के अन्दर भय व्याप्त है. लोगों को आशंका है कि इस बदबूदार पानी के कारण कहीं संक्रमण न फैल जाए.